किन-किन देशों से आए जमाती शामिल हुए थे मकरज में, ये रही लिस्ट

दक्षिण दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज जमात में मार्च में हुए प्रोग्राम में 40 से अधिक देशों से आए 1000 से अधिक जमाती शामिल हुए थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये सभी टूरिस्ट वीजा के तहत भारत आए और तब्लीगी जमात में कई दिनों तक शामिल हुए। इतना ही नहीं, इसी के साथ ये विभिन्न मस्जिदों में भी रुके। मरकज में शामिल होने के लिए ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, श्रीलंका समेत 40 से अधिक देशों के लोग आए थे।